khandelwal

खण्डेला धाम के लिए दान

इतिहास

समाज के विद्वानों के शोध तथा विभिन्न ग्रंथों में किए गए वर्णनानुसार यह निर्विवाद स्वीकृत है स्वीकृति तथ्य है की खंडेलवाल वैश्य समाज का उद्गम स्थल खंडेला ग्राम, जिला-सीकर, राजस्थान ही है ।श्री खंडेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी पुरुषोत्तम गुप्ता(बूसर) निवासी,जयपुर (मूल निवासी ग्राम बांसखो, तहसील बस्सी, जिला- जयपुर) राजस्थान ने इस स्थान से समाज को जोड़े रखने के लिए एक योजना बना रखी थी योजनानुसार खंडेलवाल वैश्य समाज का तीर्थ स्थान बनाया जाए जिसे अपने एक तीर्थस्थान (धाम)के रूप में समाज बंधु माने एवं उनके मन में यह भावना जागृत हो कि हमारी चारों धाम की यात्रा तभी पूर्ण होगी जब हम खंडेला स्थित हमारे तीर्थ स्थान खंडेलवाल वैश्य धाम,(खंडेला- धाम) के दर्शन कर लें। अपने प्रयासों से खंडेला के राजोरिया परिवार,जोकि खंडेला एवं भारत के विभिन्न प्रांतों में निवास करते हैं, से लगभग 48 बीघा जमीन दान में लेने की स्वीकृति प्राप्त कर ली थी। श्री पुरुषोत्तम गुप्ता (बूसर)अपनी कुलदेवी माता सरसा देवी के मंदिर के निर्माण एवं विकास के सिलसिले में श्री रघुनंदन लाल खंडेलवाल(बडाया), एडवोकेट पुत्र स्वर्गीय श्री जोहरी लाल बडाया ,जयपुर से मिले थे।

आपस में बात करने पर खंडेला धाम के बारे में जिक्र हुआ। श्री खंडेलवाल जी ने भी खंडेला में इस तरह का धाम बनाने की योजना से सहमति व्यक्त करते हुए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। समाज के तीर्थ स्थान खंडेलवाल वैश्य धाम (खंडेला धाम) को मूर्त रूप देने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया।

पदाधिकारी खण्डेला धाम

सभी देवियो और गौत्र के बारे में

गौत्र का महत्व : गौत्र किसी समाज की उन प्रव्रतियों व मानव जीवन और समाज के समूह रूप व्यापार स्थान के परिचालक है। जिनसे समाज के उस समूह का बोध होता है । यद्यपि कालान्तर मे कमाज की के साथ- साथ इसके रूप देने के लिऐ गौत्र एक सूत्र का काम करता है। और आजकल तो यह भी प्रथा प्रचालित हो गई कि व्यक्ति अपने नाम के आगे अपना उपनाम का उल्लेख भी करते है। अपने-अपने गौत्रों की कुल माताऐं अलग-अलग होती है।

Find Your Gotra

देवी पूजा

01

श्री सरस्वती माता जी

BOOK A PUJA
02

कपासन माता

गौत्र : खुंटेटा, मूल स्थान: जयपुर जिले में शाहपुरा अलवर रोड पर पास में गाँव में

BOOK A PUJA
03

माखद माता

गौत्र : सेठीए बैद (सोनी), मूल स्थान: जयपुर जिले में कोटपुटली से नीमकाथाना रोड पर गाड़ी गाँव के पास

BOOK A PUJA
04

सरसा माता

गौत्र : बड़ाया, बूसरा, माली, बावरिया, मूल स्थान: दौसा से अलवर रोड पर गोला के बास के आगे पुलिया के पास स्थित पहाड़ी की गुफा में

BOOK A PUJA

कार्यक्रम

test
test2
test3

ट्रस्ट के लिए दान

1. आजीवन संरक्षक ट्रस्टी: रू.11,00,000/-

2. आजीवन ट्रस्टी: रू.1,00,000/-

3. अतिथि गृह के कमरा निर्माण: रू.8,00,000/-

4. अतिथि गृह के कमरों का सौंदर्यीकरण प्रति कमरा रू.3,50,000/-

5. निम्र कुलदेवी माता मंदिरों के सौंदर्यीकरण होने हैं। अनुमानित लागत रू. 7,50,000/- (प्रति मंदिर)

dan