श्री खंडेलवाल वैश्य धाम निर्माण की चरणबद्ध योजना
प्रथम चरण में खण्डेलवाल वैश्य धाम की अतिथि गृह का निर्माण पूर्ण हुआ है, जिसमें 137 कमरे हैं, (112 लेट-बाथ सहित और 25 बिना लेट-बाथ वाले) इनमें 40 कमरे एयर कंडीशन्ड हैं। दो डोरमेट्री, 90'×130' फीट का वातानुकूलित बहुद्देशीय संत बलरामदास सभागार, 100 गायों की क्षमता वाली गौशाला, हमारे समाज की 72 गौत्रों की सभी 37 कुल देवी माताओं के मंदिर, काल भैरव मंदिर, भगवान गणेश और शिवजी का मंदिर, हनुमान जी की विशाल प्रतिमा, संत सुन्दर दास जी की प्रतिमा, और एक लाख स्क्वायर फीट का संत सुन्दर दास उद्यान निर्माणित हुए हैं। इसके अलावा स्वागत कक्ष, डाइनिंग हॉल, किचन, 90'×120' फीट का विशाल टिनशेड, 48kw का सोलर ऊर्जा संयंत्र, 1,25,000 लीटर की क्षमता वाली जल टंकी, 100kw का विद्युत संयोजन, और खंडेलवाल धाम की चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य समाप्त हुआ है।
द्वितीय चरण में मुख्य प्रवेश द्वार, अंतर्गत प्रवेश द्वार, सत्संग हॉल, स्टोर, पुस्तकालय और संग्रहालय, और धाम के चारों ओर बाउंड्री वॉल आदि का निर्माण करना है।
तृतीय और अंतिम चरण में चार धामों (बद्रीनाथ, रामेश्वरम्, जगन्नाथ पुरी, द्वारका) के मंदिरों का निर्माण, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कंप्यूटर शिक्षा केंद्र, रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र, समाज के इतिहास के लिए संग्रहालय और शोध केंद्र की योजना बनाई गई है।
ट्रस्ट द्वारा जनहितार्थ भी अनेक कार्य किये गये हे जैसे मेडिकल कैम्प, आई कैम्प, विकलांगो के लिए जयपुर फ़ुट का वितरण भी किया गया है, इसके अलावा विभिन्न अवसरों पर इन कार्यो का आयोजन करने वालों को, धाम पर जो भी सुविधा उपलब्ध है निशुल्क दी जातीं रही हैं। कोविड-19 महामारी के समय भी श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट द्वारा सभी सुविधाएं, अतिथि गृह आदि सरकार को निशुल्क दिया गया था ।
1. आजीवन संरक्षक ट्रस्टी: रू.11,00,000/-
2. आजीवन ट्रस्टी: रू.1,00,000/-
3. अतिथि गृह के कमरा निर्माण: रू.8,00,000/-
4. अतिथि गृह के कमरों का सौंदर्यीकरण प्रति कमरा रू.3,50,000/-
5. निम्र कुलदेवी माता मंदिरों के सौंदर्यीकरण होने हैं। अनुमानित लागत रू. 7,50,000/- (प्रति मंदिर)