श्री पुरुषोत्तम गुप्ता (बूसर)

श्री पुरुषोत्तम गुप्ता का परिचय देश में एक प्रभावी वक्ता, कुशल राजनेता, व दर व शालीन व्याक्तित्व के साथ साथ विश्व स्तरीय विजनरी के साथ साथ श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट का गठन कर खण्डेलाधाम का वर्तमान स्वरूप लाने के लिये अथक प्रयास कर समाज के सभी वर्गों को गोडने के लिये जाना जाता है।

आप छात्र जीवन में अपने विद्यालय के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए तथा विषम परिस्तिथितीयौ मै महाराजा कॉलेज, जयपुर व विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगठन को स्थापित कराने में सफल रहें, जिसके कारण विश्व विद्यालय स्तर पर, यह संगठन सामसंघ के चुनावों में परचय पहरा सका ।

श्री राधे श्याम गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र श्री पुरुषोतम गुप्ता की सामाजिक क्षेत्र मे शुरू से ही रुचही रही है समाज के प्लेटफार्म पर भव्य आयोजन कराना। आपकी पहचान रही है तथा एसके साथ ही आपने श्री खण्डेलवाल वैश्य युवा परिषद् की स्थापना की ऍवं इसके मंत्री ऍवं अध्यक्ष होने के साथ-साथ ही श्री श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के सदस्य निर्वाचित हुये।

सरता माता (गोत्र - बुसरा, बड़ाया , माली, ) के ट्रस्ट का गठन कर आप द्वारा सभी के सहयोग से भव्य मन्दिर व अतिथी गृह का निर्माण कराकर आपने अपनी क्षमताओं का परिचय समाज को अवगत कराया। ट्रस्ट गठन के साथ ही आप ट्रस्ट के मंत्री रहे व अब अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाये प्रदान कर रहे हैं।

ट्रस्ट के लिए दान

1. आजीवन संरक्षक ट्रस्टी: रू.11,00,000/-

2. आजीवन ट्रस्टी: रू.1,00,000/-

3. अतिथि गृह के कमरा निर्माण: रू.8,00,000/-

4. अतिथि गृह के कमरों का सौंदर्यीकरण प्रति कमरा रू.3,50,000/-

5. निम्र कुलदेवी माता मंदिरों के सौंदर्यीकरण होने हैं। अनुमानित लागत रू. 7,50,000/- (प्रति मंदिर)

dan