श्री रामकृष्ण आकड

स्व. श्री अवल लाल जी आकड के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम कृष्ण आकड़ अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनैतिक संस्थाओं मैं एक प्रभावी वक्ता, कुशल नेता, मर्मस्पर्शी सेवक , तथा कुल मिलाकर मधुर व शालीन व्यक्तित्व के रूप में विख्यात है।

आप विद्यालय व विश्व विद्यालय की राजनिती मे गहरा हस्तक्षेप रखते थे। आप विद्यालय स्तर पर विभिन्न सभाओ मे समाज कल्याण, वित्त एवं प्रधानमंत्री पदो पर निर्वाचित हुए वही राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के साहित्यिक सचिव पद पर निर्वाचित हुये। आपके द्वारा विश्व विद्यालय व समाज की विभिन्न संख्याओं मैं भव्य आयोजन कराये गये।

आप खण्डेला धार्म में शुरू से ही सक्रिय रूप जुड़े रहकर लगातार कार्यकारिणी में रहने के साथ ही सन् 21-23 व अभी महामंत्री के रूप में जिममेदारी का निर्वाह कर रहे है। इससे पूर्व आप श्री खण्डेलवाल वैश्य महासभा, श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्य, अ.मा. खण्डेलवाल युवा परिषद् के महामंत्री होने के साथ-साथ श्री खण्डेलवाल वैश्य शिक्षा समिती के संयुक्त मंत्री व कार्यवाहक मंत्री रहे।

आपकी शिक्षा समिती के कार्यकाल में शातकी नई स्थित खण्डेलवाल महाविद्यालय व संसार चंद रोड़ स्थित खण्डेलवाल वैश्य बालिका महाविद्यालय की विश्वविद्यालय से आवश्यक अप्लीकेसन प्राप्त कर शुरुआत की गई व इसके साथ ही के केन्द्रीय विद्यालय, बालिका विद्यालय व रामगंज सथित विद्यालय को कमोचन कराया गया। आपने कुशल प्रबंधन के कारण अपनी सभी शिक्षण संस्थाओं के महामंत्री होने के साथ साथ श्री खण्डेलवाल वैश्य शिक्षा समिती के संयुक्त मंत्री व कार्यवाहक मंत्री रहे। आपको शिक्षा समिती के कार्यकाल में शामली नई स्थित खण्डेलवाल महाविद्यालय व संसार चंद रोड स्थित खण्डेलवाल वैश्य बालिका महाविद्यालय की विश्वविद्यालय से आवश्यक अप्लीकेसन प्राप्त कर शुरुआत की गई व इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय, बालिका विद्यालयव रामगंज सथित विद्यालय को कोमल कराया गया। आपके कुशल प्रबन्धन के कारण अपनी सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र प्रतिवर्ष बोर्ड / विश्वविद्यालय में मेरिट में स्थान प्राप्त करने के साथ साथ 95-100% रिजल्ट आने के कारण जयपुर शहर में सर्वोच्च शिखर पर जानी जाती थी।

ट्रस्ट के लिए दान

1. आजीवन संरक्षक ट्रस्टी: रू.11,00,000/-

2. आजीवन ट्रस्टी: रू.1,00,000/-

3. अतिथि गृह के कमरा निर्माण: रू.8,00,000/-

4. अतिथि गृह के कमरों का सौंदर्यीकरण प्रति कमरा रू.3,50,000/-

5. निम्र कुलदेवी माता मंदिरों के सौंदर्यीकरण होने हैं। अनुमानित लागत रू. 7,50,000/- (प्रति मंदिर)

dan